RAPE;होटल में कई महीनों तक युवती से दुष्कर्म, करणी सेना का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
भोपाल , मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष विक्रम सोलंकी को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का कहना है कि 26 जून को वह विक्रम के संपर्क में आई। छह माह तक संबंध रखने के बाद 17 जनवरी को इंदौर के आर्य मंदिर में शादी की। इसके बाद उसको इंदौर के होटल में रखा। युवती का आरोप है कि जब उसने घर जाने की बात कही तो विक्रम मारपीट कर उसे धमकाने लगा। इसके बाद होटल में ही छोड़कर भाग गया।
युवती बड़वाह थाने पहुंची और आपबीती बताई। रिपोर्ट दर्ज न होने पर युवती अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारियों के साथ एसपी धर्मवीर सिंह के पास पहुंची। एसपी के निर्देश पर बड़वाह थाने पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष विक्रम सोलंकी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। वह खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र स्थित बफलगांव का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।