RDA; प्लाटों की बिक्री से मिले 88 करोड़ रुपये, बचे प्लाटों के लिए निविदा 27 को
रायपुर, बड़े प्लाटों को छोटा कर आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी से रायपुर विकास प्राधिकरण आरडीए को अभी तक 88 करोड़ रुपये मिले हैं। बताया जा रहा है कि बचे हुए प्लाटों की बिक्री के लिए 27 दिसंबर को आरडीए द्वारा फिर से निविदा निकाली जाएगी।
मालूम हो कि कौशल्या माता विहार (कमल विहार) में बड़े प्लाटों की बिक्री नहीं हो रही थी। इसके चलते आरडीए द्वारा प्लाट को छोटा कर नया लेआउट जारी किया गया और शासन की स्वीकृति के बाद निविदा निकाली गई थी। प्लाटों को छोटा करने से अब कौशल्या माता विहार में बिक्री बढ़ गई है। 25 अक्टूबर को हुई नीलामी से लगभग 41 करोड़ रुपये और आठ नवंबर को हुई नीलामी से लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि मिली थी।
13 दिसंबर तक निविदा बुलाई गई थी
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण के कौशल्या माता विहार (कमल विहार) एवं इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा एलआइजी फ्लैट्स के विक्रय के लिए बुधवार 13 दिसंबर तक निविदा बुलाई गई थी। इसमें कुल 18 निविदाएं प्राप्त हुईं। इसमें से 14 सफल निविदाओं से आरडीए को कुल 27.09 करोड़ रुपये मिले। इस प्रकार बड़े प्लाटों को छोटा कर आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी से अब तक लगभग 88 करोड़ रुपये रायपुर विकास प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि शेष बचे आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों तथा एलआइजी फ्लैट्स के विक्रय के लिए माह के चौथे बुधवार को फिर से निविदा आमंत्रित की जाएगी।