REPUBLIC DAY; डा.नशीने ने कहा-संविधान की आधारशिला पर टिका हुआ है हमारा लोकतंत्र
0 कृषि महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस, छात्र-संघ शपथ ग्रहण एवं वार्षिक महोत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन
नारायणपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, नारायणपुर में डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो. के अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में 75 वां गणतंत्र दिवस एवं पंचम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः डॉ. नशीने द्वारा झण्डा फहराया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता ने कहा कि हमें उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए, जिनके हौंसलों और त्याग के बिना स्वतंत्रता का सूर्योदय कभी न होता. आज़ादी मिलना ही काफी नहीं था, उसे संजोना भी अति आवश्यक था।} इसीलिए हमारे संविधान निर्माताओं ने वह दिव्य दस्तावेज़ रचा, जिसने हमारे गणतंत्र को मजबूत आधार दिया। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों ने हमें संविधान का वह प्रकाशस्तंभ दिया, जो हमें न्याय, समानता और भाईचारे के उजाले में लाता है। संविधान, वह आधारशिला है जिस पर हमारा लोकतंत्र टिका हुआ है. वह कवच है जो हर नागरिक को उनके कर्तव्य का बोध कराता है। इस गणतंत्र दिवस पर हम मिलकर संकल्प लें कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को, संविधान निर्माताओं के सपनों को सार्थक बनाएंगे. हम एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों को मजबूत करेंगे।
सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ. अनिल दिव्य ने कहा कि संविधान समृद्ध है और इसको उत्कृष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को इसे पूर्णतया जानना और समझना होगा जिससे हमें शक्ति और अधिकार प्राप्त होंगे। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
छात्र-संघ शपथ ग्रहण एवं पंचम वार्षिकोत्सव का आयोजन
अपराह्न 3 बजे से महाविद्यालय में पंचम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम श्रीमती किरण नेलवाल चतुर्वेदी, महिला संरक्षण अधिकारी, नारायणपुर मुख्य अतिथि, विजेत्री विक्रम सिंह, व्यख्याता, स्वामी आत्मानंद उपाधि महाविद्यालय, नारायणपुर एवं होमनलाल साहू, व्यख्यता, शा.बा.बु. आश्रम शाला, गरांजी, नारायणपुर तथा डॉ. खेमलाल नाग, सामाजिक कार्यकर्ता, नारायणपुर के विशिष्ठ आतिथ्य और डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-संघ के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि श्रीमती किरण नैलवाल चतुर्वेदी के द्वारा अपने पद की कर्तव्य व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में कीर्ति साहू, अध्यक्ष, योगिता साहू, उपाध्यक्ष, अंगद राज बग्गा, सचिव, धनीराम मौर्य, सह-सचिव तथा कक्षा प्रतिनिधि ममता देहारी-प्रथम वर्ष, प्रीति सांगिले-द्वितीय वर्ष, थबीरनाथ नायक- तृतीय वर्ष एवं आरती पटेल-चतुर्थ वर्ष ने शपथ ग्रहण किया।
वार्षिकोत्सव अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य, नाटक, मिमिक्री गायन इत्यादि विधाओं में प्रदर्शन किया गया, जिसमें जागृति वर्मा, अंकिता मण्डल, अनुज, कृति, कीर्ति यादव, योगिता साहू, पिंकी, नेहा गोयल, थबीर, नवीन बघेल, हर्षवर्धन, मुस्कान, अंकिता, चम्पा इत्यादि ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पूर्व में आयोजित खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं में प्रवीण छात्र-छात्राओं को मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया गया। महाविद्यालय के निखिल झा, देवव्रत, नेहा, आस्था, मंथन, योभिजीत इत्यादि समेत कुल 113 विद्यार्थी के साथ बिंजली ग्राम के 56 ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।