मौसम

RAIN; महासमुंंद-सारंगढ-रायगढ जिले में मूसलाधार बारिश, नदी-नाले, खेत-खलिहान लबालब,दो दिनों तक वर्षा की संभावना

रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्वी इलाके में मंगलवार शाम से बारिश का सिलसिला जारी है। करीब 12 घंटे हुई मूसलाधार बारिश से नदी -नाले, खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं। कई जगह रास्ता बंद हो गया है। इधर राजधानी में भी सुबह से बारिश हो रही है। बांगाल की खाडी में तूफन के कारण मूसलाधार बाअरिश होना बताया गया है।

बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद, सारंगढ़ , रायगढ़ आदि जिलों में मंगलवार की शाम 7:00 बजे से बारिश शुरू हुई है बारिश रात भर जारी रही। अभी सुबह 9:10 बजे बारिश थमी है। इससे अंचल में नदी नालों में बाढ़ आ गई है एवं खेत खलियान लबालब हो गए हैं। बारिश से फसल को काफी फायदा होने का अनुमान है।

मंगलवार रात को तेज बारिश हुई है बारिश का पानी कहीं पर घरों में भी घुसने की खबर है। कसडोले ब्लॉक के खर्री स्थित कुकरीकोना पुलिया बंद हो गया है। पुलिया के ऊपर लगभग 4 फीट पानी बह रहा है। इसके कारण पिथौरा -महासमुंद मार्ग बंद हो गया है। बसना सरायपाली इलाके में भी कई नदी नालों में बाढ़ के हालात हैं। चिराल नदी में भी पानी लबालब बह रहा है। 

नाले में कार बही, बाल-बाल बचे तीन लोग

सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन पर असर पड़ा है। नाले उफान पर आ गए है। बरमकेला के विक्रमपाली के पास किकारी नाला में पानी पुल के ऊपर बह रहा था लेकिन उड़ीसा के स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने कार को बहते पानी से पार करना चाहा किन्तु कार पानी में बह गई। बड़ी मुश्किल से कार सवार तीनों व्यक्ति तैर कर अपनी जान बचा पाए। इसका वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक ने जबरदस्त लापरवाही किया है।

  दो दिनों तक तेज बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ का मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के अनेकों स्थानों पर बारिश हो रही है. अगले 48 घंटे के लिए मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश के हालात बने रहने की संभावना जताई है. दक्षिणी हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लोगों को नदी, नाले, पहाड़ और पिकनिक स्पॉट से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.  उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलवा कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मध्यम वर्षा हो सकती है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

नए सिस्टम बनने की संभावना

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल के खाड़ी के ऊपर 25 सितंबर को बनने की संभावना है. इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी दक्षिण उड़ीसा तक और उत्तर आंध्र तरफ से दूर परिवर्तित होने की संभावना है. इसके दक्षिण उड़ीसा-उत्तर आंध्र प्रदेश तट के पास 27 सितंबर को पहुंचने की संभावना है. इसके कारण प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में 26 सितंबर से भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button