RMC;इस साल राजधानीवासियों से 350 करोड़ की राजस्व वसूली होगी, 283 करोड़ की राजस्व वसूली के लिए निगम अमले का सम्मान
0 सर्वाधिक राजस्व वसूली के लिए संयुक्त रूप से जोन 8 एवं 10 प्रथम, जोन 2 द्वितीय स्थान पर
रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने वर्ष 2023-24 में रायपुर नगर निगम हेतु 283 करोड रू. से अधिक की राजस्व वसूली करने के कार्य की सराहना करते हुए नगर निगम राजस्व अमले एवं कोटक महेन्द्रा बैंक को सम्मानित किया है। शहीद स्मारक भवन के सभागार में आयुक्त ने वर्ष 2023-24 हेतु सर्वाधिक राजस्व वसूली करने हेतु संयुक्त रूप से जोन 8 एवं जोन 10 की राजस्व टीम को प्रथम स्थान एवं जोन 2 राजस्व टीम को द्वितीय स्थान पर आने के लिए सराहा एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने व्यक्तिगत रूप से राजस्व वसूली कार्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे, बलदाऊ वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी श्री सर्वश्री प्रेमचंद दुबे जोन 2, महादेव रक्सेल जोन 3, अमरनाथ साहू जोन 7, प्रमोद जाघव जोन 8, विजय शर्मा जोन 9 सहित वर्ष 2015-16 से नगर निगम राजस्व विभाग को आनलाईन सिस्टम में शामिल करने जीआईएस सर्वेक्षण कार्य के तहत वर्ष 2015-16 से तत्कालिन नगर निगम आयुक्त रजत बंसल एवं उपायुक्त डाॅ. आर.के. डोंगरे के निर्देष पर निरंतर कार्यरत आईटी एक्सपर्ट रंजीत रंजन को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डाॅ. आर.के. डोंगरे की उपस्थिति में वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ठ राजस्व वसूली कार्य करने हेतु 24 राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों, आईटी टीम के 10 कम्प्यूटर आपरेटरगणों, कोटर महेन्द्र बैंक के निर्देश जैन, एंटीट आईटी सपोर्ट के कार्य को सराहते हुए उन्हें प्रमाण पत्र मंच पर प्रदत्त कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रत्येक जोन के वार्डवार उत्कृष्ठ राजस्व वसूली करने वाले 25 सहायक राजस्व निरीक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । आयुक्त ने नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2024-25 में रायपुर नगर निगम हेतु 350 करोड रू. से अधिक की राजस्व वसूली का लक्ष्य नगर निगम के हित में बनाकर संकल्प पूर्वक राजस्व वसूली के कार्य में जुट जाने के आव्हान किया ।