जिला प्रशासन
RMC; राजधानी के इन इलाकों में आज नहीं मिलेगा पानी, सप्लाई रहेगी प्रभावित
रायपुर, राजधानी रायपुर के 50 हजार घरों में आज पानी नहीं आएगा. सुबह नियमित जलापूर्ति के बाद शाम को पानी नहीं मिलेगा. नगर निगम 10 घंटे ब्लॉक कर पुराने और नए फिल्टर प्लांट को जोड़ेगा. 10 घंटों के ब्लॉकेज से 5 पानी टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी. जिनमें बैरन बाजार, बैरन बाजार (नया), देवेंद्र नगर, देवेंद्र नगर (नया), संजय नगर, मौदहापारा में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
रायपुर अलर्ट
मुंबई में सोमवार को आए तूफान और बारिश के बीच एक विशाल होर्डिंग गिर गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत. जबकि करीब 60 लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद राजधानी रायपुर अलर्ट हो गया है. नगर निगम आयुक्त ने विज्ञापन एजेंसियों की बैठक ली. इस बैठक में 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के संचालक और