जिला प्रशासन
RMC; राजेन्द्र नगर ओव्हर हेड टैंक की पाइप में लीकेज, 16 फरवरी की शाम से 17 फरवरी तक जलप्रदाय नहीं
रायपुर, नगर निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट ने बताया है कि राजेन्द्र नगर ओव्हर हेड टैंक के बाॅटम स्लैब के इनलेट पाईप में लीकेज मरम्मत कार्य हेतु 36 घंटे का शटडाउन 16 फरवरी 2024 शुक्रवार से लिया जाना है। उक्त मरम्मत कार्य को राजेन्द्र नगर ओव्हर हेड टैंक से 16 फरवरी को सुबह का जलप्रदाय नियमित रूप से करने के पश्चात प्रारंभ किया जायेगा।
कार्य के दौरान 16 फरवरी को सायंकालीन एवं 17 फरवरी को प्रातःकालीन एवं सायंकालीन जलप्रदाय राजेन्द्र नगर ओव्हर हेड टैंक से संबंधित क्षेत्रों में नहीं होगा। 18 फरवरी 2024 को सुबह से राजेन्द्र नगर ओव्हर हेड टैंक से नियमित जलप्रदाय पुनः प्रारंभ होगा। इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।