जिला प्रशासन

RMC;पंडरी हॉट बाजार और मोवा ब्रिज के नीचे सरकारी जमीन पर संचालित 3 कबाड़ी दुकानों के संचालकों पर जुर्माना

रायपुर, नगर पालिक निगम जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के नेतृत्व में नगर निवेश विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 3 के तहत काली माता वार्ड नम्बर 11 में पंडरी हॉट बाजार ट्रांसफार्मर स्टेशन के पीछे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकान के संचालक रवि पाराधी पर स्थल पर 50 हजार रूपये का जुर्माना किया गया. इसी प्रकार निगम जोन 3 के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड नम्बर 10 के तहत मोवा ओवरब्रिज के नीचे दो भिन्न स्थानों पर शासकीय भूमियों पर अवैध कब्जा जमाकर संचालित 2 कबाड़ी दुकानों के संचालक निसार अहमद पर 25000 रूपये और बलराम बर्मन पर 20000 रूपये का जुर्माना किया गया है. तीनों कबाड़ी दुकानों के संचालकों को 24 घंटे के भीतर शासकीय भूमियों पर किया गया अवैध कब्जा स्वतः अपने व्यय से हटा लेने के निर्देश दिये गए हैँ, अन्यथा नगर निगम जोन 3 की टीम द्वारा अभियान चलाकर तीन भिन्न स्थानों पर शासकीय भूमियों पर किये गये अवैध कब्जोँ को हटा दिया जायेगा.

जीईरोड में वंदना ऑटो से सेंट्रल लाइब्रेरी तक सड़क पर वाहन पार्क करने वाले 7 बड़े फर्मों पर 80 हजार जुर्माना     नगर निवेश विभाग और नगर निगम मुख्यालय उड़न दस्ते ने यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में राजधानी शहर के जीई मार्ग में वंदना बजाज ऑटो से लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी तक सड़क पर फर्म की गाड़ियां कब्जा कर नियम विपरीत पार्क किये जाने पर विभिन्न 7 बड़े फर्मों से कुल 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला. अपने निजी वाहन सड़क पर पार्क करने और गंदगी फैलाने पर छत्तीसगढ़ ऑटो डील, ओला शोरूम, गरीब नवाज गैरेज, बाकी अन्या शॉप से 10-10 हजार रूपये, विदेशी मदिरा दुकान, कार श्रृंगार से 20-20 हजार रूपये और लेंसट्रेक शॉप से 5000 रूपये जुर्माना की वसूली की गयी.

28 गायों के साथ डेयरी शिफ्ट

 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नम्बर 31 के खम्हारडीह आवासीय क्षेत्र में अभियान चलाकर संचालक भावना पटेल की डेयरी पर कार्यवाही की गई. डेयरी की 28 गायों को काऊकैचर वाहन से नगर पालिक निगम आवासीय क्षेत्र की सीमा के बाहर के क्षेत्र में शिफ्ट किया।

सडक पर ठेले, रेत गिट्टी जब्त

भनपुरी, खमतराई, महतारी चौक में अभियान चलाकर मार्ग को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाया और 6 अवैध ठेलों और 4 अवैध गुमटियों को मार्ग से हटाया. गोंदवारा और गुढ़ियारी तिलक नगर में दो भिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों से कुल 4000 रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला और सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्रियां जप्त कीं गई. एक स्थान पर एनजीटी के आदेशानुसार ग्रीन नेट नहीं लगाकर निर्माण कार्य कराया जाना पाकर सम्बंधित भवन स्वामी पर 1000 रूपये का जुर्माना किया गया.

एम्स के सामने मुख्य मार्ग पर 30 ठेलों पर कार्यवाही

इसी प्रकार नगर निगम जोन नम्बर 8 के तहत वार्ड नम्बर 1 के हीरापुर में अविनाश प्राइड के सामने रिंग रोड नाला पर कब्जा कर टपरी होटल बनाये जाने पर कार्यवाही की गई और नाले पर बनी अवैध टपरी होटल को हटा दिया गया. वहीं जीईमार्ग में एम्स अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जा जमाकर व्यवसायरत 30 ठेलों, गुमटियों को हटाकर यातायात की बाधा हटाकर आवागमन सुगम बनाया गया. स्थल पर 3 अवैध ठेलों की जप्ती की गयी.

ReplyForwardAdd reaction

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button