RMC;डेयरी संचालकों को चेतावनी-सड़कों पर मवेशी दिखे तो जुर्माने के साथ मवेशी जप्त होंगे
रायपुर ,नगर निगम रायपुर के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन क्षेत्र के 27 डेयरी संचालकों को बुलाकर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि 17 अगस्त 2024 शनिवार से यदि मवेशी सड़क पर मिले तो उन्हें तत्काल जप्त कर संबंधित पशुपालक अथवा डेयरी संचालक पर भारी जुर्माना किया जाएगा एवं जप्त किये गये मवेशियों को वापस नहीं किया जायेगा।
जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन क्षेत्र के पशुपालकों व डेयरी संचालको की बैठक लेकर उन्हें जानकारी दी कि उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर द्वारा सड़कों पर मवेशियों को जप्त कर गौठान भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसमें सभी पशुपालक एवं डेयरी संचालक सहभागी बने । अपनी डेयरी से किसी भी मवेशी को सडक पर खुला ना छोड़े एवं उन्हें बांधकर रखें। यदि कोई भी मवेशी सड़क पर मिलता है तो उसे विषेश टीमें तत्काल सड़क से जप्त कर गौठान भेजेगी। इसके साथ ही संबंधित पशुपालक अथवा डेयरी संचालक पर व्यवस्था सुधारने भारी जुर्माना किया जायेगा।
उन्होंने सभी पशुपालकों एवं डेयरी संचालको को हिदायत दी कि वे नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित रहवासी क्षेत्रों की अपनी डेयरियों को स्वतः निगम सीमा से बाहर शिफ्ट कर लें अन्यथा कभी भी किसी भी दिन अभियान चलाकर सीलबंद कर एवं सभी मवेशियों को जप्त कर डेयरी व्यवसाय बंद करने की कार्यवाही की जा सकती है। उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छ.ग. शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान सतत जारी रहेगा ।
70 आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजा
नगर निगम के धरपकड अभियान के तहत आज जोन 1 में 6, जोन में 6, जोन 3 की टीम ने मार्गो से 8 आवारा मवेशी को धरपकड़ कर गौठान में छोडा। जबकि जोन 4 में 6 और जोन 5 में 4 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। इसी तरह जोन 6 की टीम ने 15, जोन 7 में 6, जोन 8में 6, जोन 9 में 10, जोन 10 में 3 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की।