कानून व्यवस्था

CRIME; दो नन और युवक के खिलाफ FIR दर्ज, दुर्ग स्टेशन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में हंगामा

दुर्ग, छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बजरंग दल ने दो नन और एक युवक पर नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में जीआरपी थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में धर्मांतरण की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कुछ लड़कियों के संदिग्ध रूप से घूमने की सूचना मिली। पूछताछ में पता चला कि दो नन और एक युवक इन लड़कियों को आगरा ले जा रहे थे। कार्यकर्ताओं को मानव तस्करी और धर्मांतरण का शक होने पर उन्होंने तीनों लड़कियों, दो नन और एक युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने पहुंचाया। लड़कियों को फिलहाल सखी सेंटर ले जाया जा रहा है।

तीन लड़कियों को आगरा ले जाने की थी तैयारी

जीआरपी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने के ट्रेन पकड़ने नारायणपुर से दो नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस, सुकमन मंडावी निवासी ग्राम मरकाबोड़ (नारायणपुर), कमलेश्वरी निवासी ओरझा (नारायणपुर), ललीता ग्राम जाबमुड़ा, ओरछा (नारायणपुर) एवं सुखमती निवासी पोछवाड़ा (नारायणपुर) पहुंचे थे। बजरंग दल के लोगों को नारायणपुर से भनक लगी कि तीनों लड़कियों को बहला फुसलाकर मतांतरण कराने आगरा ले जाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचीं। ज्योति शर्मा ने आरोप लगाया कि नन लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर ले जा रही थीं, लेकिन यह मामला मानव तस्करी और धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button