कानून व्यवस्था

SAD; क्रिकेट खेलने गए बेटे की तबीयत बिगड़ने से मौत, सदमे में पिता ने भी दम तोड़ा

भोपाल, मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में चल रहे टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 फरवरी की शाम बल्लेबाजी कर लौटे खिलाड़ी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल लेकर गए तो परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। खिलाड़ी बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद पिता को गहरा सदमा लगा और कुछ देर बाद उन्होंने भी दम तोड दिया। पिता पुत्र का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। घटना के बाद से ही क्षेत्र में लोग गमगीन हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचमढ़ी निवासी गौरव कहार (27) बल्लेबाजी कर रहा था।

आउट होने के बाद जब वह वापस पवेलियन लौटा तो अचानक बेहोश हो गया। अस्पताल में उसका डाक्टरों ने परीक्षण किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बेटे की मौत की खबर लगने के बाद पिता की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अटैक आ गया। पचमढ़ी खेल प्रशिक्षक संतोष यादव ने बताया कि टेनिस बाल क्रिकेट मैच के दौरान गौरव कहार की तबीयत बिगड़ी थी, उन्हें मिलिट्री हास्पिटल ले जाया गया था।

जानकारी के अनुसार पचमढ़ी निवासी गौरव कहार उम्र 27 साडा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। गौरव कहार के पिता कमल कहार पीएचई से रिटायर्ड थे। बताया जाता है कि टीम के मैच हारने के बाद यह हुआ। कहार ने अपने आखिरी मैच में 16 गेंदें खेल कर 49 रनों की पारी खेली थी और दो विकेट भी झटके थे। गौरव को पहले एक निजी क्लीनिक और उसके बाद पचमढ़ी के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने गौरव को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास विफल ही रहे। पिता – पुत्र की मौत की खबर से पूरा पचमढ़ी दुखी नजर आया।

Related Articles

Back to top button