कानून व्यवस्था
MURDER; महिला उपसरपंच के पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, विधानसभा थाना क्षेत्र में फैली सनसनी

रायपुर, राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा में एक व्यक्ति की सिर तथा गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार रात की है। मृतक गांव की महिला उप सरपंच की पति बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पुलिस के मुताबिक गांव के पवन कुमार और हेमलाल का पुराना विवाद था। पवन ने हेमलाल को रंजिश के चलते मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने रात करीब 9 बजे कुल्लाडी से हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।