Shakambhari Jayanti; मरार महासंघ 25 को घड़ी चौक रायपुर में करेगा निःशुल्क सब्जी वितरण
0 पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा कार्यक्रम रायपुर,मरार पटेल महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में आराध्य देवी मां शांकम्बरी जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में बड़ी हर्षोल्लास के साथ 25 जनवरी को मनाया जाएगा। दानपुण्य का पर्व छेरछेरा और मरार समाज की आराध्य देवी माँ शाकंभरी जंयती के असवर पर प्रसादी के रूप में निःशुल्क सब्जी वितरण किया जाएगा। शाकम्बरी जंयती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। विशेष अतिथि के आसंदी में राजेश मूणत विधायक रायपुर पश्चिम, मोती लाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा, एजाज ढेबर महापौर रायपुर होंगे और अध्यक्षता ईश्वर पटेल जिलाध्यक्ष रायपुर करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर पटेल ने मरार समाज के सभी लोगो से अपील किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क सब्ज़ी वितरण कार्यक्रम में भागीदारी निभाये।