NCP; सुनेत्रा पवार एनसीपी विधायक दल की नेता चुनी गईं, आज ही लेंगी डिप्टी CM पद की शपथ

नई दिल्ली, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हैं। वह इसके लिए शनिवार सुबह-सुबह ही अपने बेटे पार्थ के साथ मुंबई पहुंच गई। सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया है। आज ही शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने विधानमंडल दल की बैठक से पहले सुनेत्रा पवार से मुलाकात की। सुनेत्रा पवार को शाम पांच बजे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
मुंबई के विधान भवन में दोपहर दो बजे एनसीपी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। इस बैठक में एनसीपी के 40 विधायक शामिल रहें। जिसमें सुनेत्रा पवार को आधिकारिक रूप से नेता चुना गया। इसके बाद शाम पांच बजे उन्हें महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी।
सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के लोक भवन (या राजभवन परिसर) में आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र सरकार और महायुति गठबंधन एनसीपी के इस निर्णय का पूर्ण समर्थन करेगी।
शरद पवार के घर बैठक शुरू
गौरतलब है कि एनसीपी (शरद पवार गुट) इससे पहले दोनों गुटों के विलय का चर्चा कर रही थी। लेकिन, सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने की घोषणा के बाद इन चर्चाओं पर विराम लगता दिख रहा है। बारामती में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास गोविंद बाग में पार्टी नेताओं की अहम बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार, युगेंद्र पवार और संदीप क्षीरसागर मौजूत हैं। इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
परिवार में कोई समस्या नहीं
जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या परिवार के सदस्य के तौर पर उन्हें सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने के बारे में भरोसे में लिया गया था, इस पर शरद पवार ने कहा, ‘अगर परिवार पर कोई विपदा आती है, तो परिवार एकजुट रहता है। परिवार में कोई समस्या नहीं है।’
दुर्भाग्य से अजित हमको छोड़कर चले गए…’, NCP के विलय पर शरद पवार बोले
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा चल रही है। सुनेत्र पवार आज अपने बेटे पार्थ के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि वह आज महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ले सकती हैं। इस बीच शरद पवार ने सुनेत्रा पवार के शपथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने शनिवार को इस घटनाक्रम से खुद को दूर करते हुए कहा कि सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की मुझे कोई जानकारी नहीं है।
शरद पवार ने क्या कहा?
बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, शरद पवार ने कहा, हमें शपथ ग्रहण के बारे में नहीं पता। हमें इसके बारे में खबरों से पता चला। मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या शपथ ग्रहण समारोह में पवार परिवार से कोई शामिल होगा, इस पर उन्होंने कहा कि NCP ने यह फैसला लिया होगा। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ लोगों ने पहल की। इन लोगों ने कुछ तय किया होगा।
दुर्भाग्य से अजित हमको छोड़कर चले गए
शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के विलय को लेकर बातचीत पहले से ही चल रही थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी—12 फरवरी को। दुर्भाग्य से, अजित उससे पहले ही हमें छोड़कर चले गए।
दोनों गुटों को एकजुट करना भतीजे की इच्छा
शरद पवार ने आगे दावा किया, “दोनों गुटों को एकजुट करना उनके दिवंगत भतीजे अजित पवार की इच्छा थी और वे इसके बारे में सोच थे। अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए। अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी- यह 12 तारीख (फरवरी) को तय था। दुर्भाग्य से, अजित उससे पहले हमें छोड़कर चले गए।”
एनसीपी नेताओं ने की थी मांग
गौरतलब है कि 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं के एक वर्ग ने मांग की थी कि उन्हें देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली कैबिनेट में उनके दिवंगत पति का पद दिया जाए। NCP सूत्रों ने शुक्रवार को कहा था कि राज्यसभा सांसद शनिवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं, और कैबिनेट में अपने दिवंगत पति अजित पवार की जगह लेंगी।




