मनोरंजन

FASHION; बिहार की बहू बनने वाली यूपी की IAS बेटी हैं सबसे सुंदर, ड्रेस तो कभी सूट पहनकर अनन्या करती हैं एक्ट्रेस को फेल

बॉलीवुड सितारों की तरह यूपीएससी क्लियर करने वाले अफसर भी चर्चा में रहते हैं। बिना कोचिंग के 22 साल की उम्र में आईएएस बनने वाली अनन्या सिंह भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। जो ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट एग्जांपल है। अनन्या का स्टाइल भी ऐसा है कि देखकर आप उन्हें सबसे बेस्ट कहेंगे।

कुछ आईएएस अफसर अपने काम से लोगों का दिल जीत लेते हैं। आईएएस अनन्या सिंह भी इनमे से एक हैं। वो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैं। और, उन्होंने शादी बिहार के अनुराग से की। जो अनन्या की तरह आईएएस ऑफिसर ही हैं। अनन्या अपने काम से तो सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। लेकिन एक और बात ऐसी है जो उन्हें बाकी सारे अफसरों से अलग बना देती है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अनन्या के पहनावे की। वो हमेशा एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनी दिखती हैं। फिर वो जिस तरह से स्टाइलिश और देसी लुक के बीच बेलेंस क्रिएट करती हैं वो भी देखना वाला होता है। अगर आप भी अनन्या के कुछ बेस्ट लुक पर नजर डालेंगे तो उन्हें एक्ट्रेस से भी ज्यादा सुंदर बता देंगे।

ड्रेस में दिखाती हैं स्टाइल

ड्रेस में दिखाती हैं स्टाइल

अनन्या का ड्रेस वाला लूक भी सुपरहिट दिखा। उनकी ड्रेस की राउंड नेकलाइन है। और, शॉर्ट स्लीव्स हैं। पूरे अटायर पर फूलों वाले डिजाइन बने दिख रहे हैं। जिनका जालीदार डिजाइन सुंदर दिखा। अटायर प्लेन है। लेकिन टॉप पोर्शन फिटेड होने की वजह से देखते बना।और, जबकि स्कर्ट एरिया प्लीट्स के साथ सुंदर दिखा। सिपंल- सी ड्रेस में उनके लुक में एक भी कमी ढूंढ पाना मुश्किल है।

जब गुलाबी लहंगा पहनकर बनी थीं दुल्हन

जब गुलाबी लहंगा पहनकर बनी थीं दुल्हन

अनन्या का ब्राइडल लुक भी कुछ कम नहीं है । वह गुलाबी लहंगा पहनकर दुल्हन बनी थीं। लहंगे के साथ उन्होंने वी नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनकर लुक को क्लासी टच दिया। अनन्या के लहंगे के आप जिस भी हिस्से पर नजर डालेंगे, आपको स्टोन और बीड्स वाला वर्क हुआ दिखेगा। जिससे लुक अट्रैक्टिव बना। और, लुक को कंप्लीट बनाने के लिए उन्होंने नेट वाला पिंक दुपट्टा सिर पर ओढ़ा।

सूट में भी लगती हैं गजब

सूट में भी लगती हैं गजब

ड्रेस और साड़ी की तरह अनन्या के सूट वाले लुक भी बहुत सिंपल होते हैं। वो हमेशा लाइटवेट कुर्ता सेट पहनकर खूबसूरती दिखाती हैं। या तो उनका सूट प्लेन होता है या सूट पर फूलों वाले पैटर्न बने होते हैं। कभी वो बेल स्लीव्स वाला कुर्ता पहनकर बिना दुपट्टा ओढ़े देसी लुक को मॉर्डन बना लेती हैं। तो कभी स्ट्रेट कुर्ते के साथ दुपट्टा ओढ़कर संस्कारी बन जाती हैं।

कमाल है दोनों ही जोड़ी

कमाल है दोनों ही जोड़ी

अनन्या की तरह उनके पति अनुराग भी हमेशा डैशिंग लुक दिखाते हैं। इस फोटो में भी अनन्या ने सिल्क वाली लाल साड़ी में नूर दिखाया। तो अनुराग साथ में ब्लैक पैंट कोट पहनकर डैशिंग दिखे। दोनों कीसुंदर- सी जोड़ी भी देखते बन रही है।

Related Articles

Back to top button