Games
GAME; 28 वीं आखिल भारतीय वन खेलकूद स्पर्धा इस बार उतराखंंड में होगी, राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा आज से

रायपुर, 28 वी अखिल भारतीय वन खेलकूद स्पर्धा का आयोजन इस बार उत्तराखंड में नवंबर के पहले सप्ताह में होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम के लिए खिलाडियों का चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय वन खेलकूद चयन स्पर्धा का आयोजन दो एवं तीन सितंबर 2025 को राजधानी रायपुर में किया गया है ।
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में 2 सितंबर को सुबह 9:00 बजे इसका शुभारंभ पीसीसीएफ श्रीनिवास राव करेंगे। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर एवं दुर्ग संभाग के वन विभाग के खिलाड़ी राजधानी पहुंच चुके हैं ।कल शुभारंभ अवसर पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में चयनित खिलाड़ियों का 18 सितंबर से अभ्यास प्रारंभ होगा। बता दें अखिल भारतीय वन खेलकूद स्पर्धा में छत्तीसगढ़ कई दफे चैंपियनशिप रहा है।