SUICIDE;पेड़ पर लटकी मिली किसान की लाश, एक दिन पहले निकला था घर से
बिलासपुर, खेत जाने की बात कहकर निकले किसान की लाश गांव के खार में फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा निवासी रामायण सिंह (48) किसान थे।गुरुवार को वे खेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। इधर स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह गांव के खार में उनकी लाश पेड़ पर फांसी के फंदे में लटक रही थी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। स्वजन से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।किसान की इस कदम से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई हर में गांव के लोग किस को देखने पहुंच रहे थे किसान शव पेड़ पर लटका हुआ था। किसान के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। उनको सूचना हुई मौके पर सुबह पहुंचे तब पता चला गुरुवार से ही वह घर से निकले थे। फिर घर नही लौटे, शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों से परिजनों को पता चला, इधर पुलिस स्वजन से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच में जुटी है।