कानून व्यवस्था

SUICIDE; दोनों मासूम बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर झूलते मिली मां, घर पर कोई नहीं था

दुर्ग, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मां और दोनों बच्चों के शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस सभी एंगलों से जांच कर रही.

जानकारी के मुताबिक, कोचेरा गांव की हेमलता पति तुमेश्वर साहू उम्र 26 वर्ष ने अपने घर में ही अपने 4 साल के मासूम बेटे और 2 साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. घटना के वक्त उसका पति गुरूर स्वास्थ्य केंद्र में मिस्त्री का काम करने गया हुआ था, वहीं मृतिका की सास की तबीयत खराब होने पर उनके ससुर अपनी पत्नी को सुबह गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया और अस्पताल में भर्ती कराकर सामान लेने घर ग्राम कोचेरा करीब 3 बजे आया. सामने का दरवाजा अंदर से बंद होने से बहु हेमलता को आवाज दिया. दरवाजा नहीं खोलने पर पीछे दरवाजा बाड़ी तरफ से जाकर खिड़की तरफ से देखा तो परछी के छत के हुक में संतरा रंग की साड़ी टुकड़े से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी ली. बगल के हुक में पुत्र एवं पुत्री हरे रंग के साड़ी के टुकड़े में अलग-अलग फंदे पर लटका हुआ था.इसकी सूचना ससुर ने पुलिस को दी. तत्काल अति पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनी फॉस एक्का थाना प्रभारी गुरूर, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर शव निरीक्षण की कार्यवाही की. अब तक की जांच में मृतकों का फांसी लगाकर फौत होना पाया गया है. किसी प्रकार के संदेह परिजनों ने नहीं जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै.

Related Articles

Back to top button