कानून व्यवस्था

SUICIDE;50 लाख घूस मांगने में फंसे ED के अफसर ने की खुदकुशी,CBI कर रही थी जांच

नईदिल्ली, करप्‍शन के आरोप में फंसे ईडी के एड‍िशनल डायरेक्‍टर आलोक कुमार रंजन ने मौत को गले लगा ल‍िया. उनकी बॉडी द‍िल्‍ली में रेलवे ट्रैक के क‍िनारे मिली है. उन पर 50 लाख रुपये र‍िश्वत लेने का आरोप लगा था, जिसकी जांच सीबीआई कर रही थी.  बीती 7 अगस्‍त को सीबीआई ने उन्‍हें ग‍िरफ्तार क‍िया था.

सीबीआई के मुताबिक, एक शिकायतकर्ता ने दावा किया कि संदीप सिंह ने उसके बेटे को गिरफ्तार नहीं करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी. सीबीआई ने संदीप को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया था. तब वह मुंबई के एक ज्वैलर से पैसे ले रहा था. इसी ज्वैलर के यहां ईडी ने रेड की थी ,तब संदीप उस टीम का हिस्सा था.

एफआईआर में संदीप सिंह को आरोपी बनाया गया था. इसी एफआईआर में ईडी के अध‍िकारी आलोक कुमार रंजन का नाम भी था. बाद में संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद में ईडी ने सीबीआई की एफआईआर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. तब से आलोक कुमार रंजन के ख‍िलाफ जांच चल रही थी.

Related Articles

Back to top button