LAND FRAUD; पूर्व सीएस विवेक ढांढ समेत 12 लोगों को रेवेन्यू बोर्ड ने सम्मन जारी कर कोर्ट में किया तलब

रायपुर, राजधानी रायपुर के सिविल लाइन्स क्षेत्र में 153000 वर्गफीट बेशकीमती जमीन पर फर्जी तरीके से कब्ज़ा ज़माने वाले छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मुख्य सचिव व रेरा के पूर्व अध्यक्ष विवेक ढांढ पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पूर्व सीएस विवेक ढांढ समेत 12 लोगों को रेवेन्यू बोर्ड ने सम्मन जारी कर कोर्ट में तलब किया है।
पत्रकार नारायण लाल शर्मा की शिकायत पर और सोशल मीडिया में वायरल हुई खबरों के चलते राजस्व मंडल ने विवेक ढांढ की जमीनों की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी थी, अब रेवेन्यू बोर्ड ने विवेक ढांढ और उनके साथ शामिल रहे 12 लोगों को सम्मन जारी कर कोर्ट में तलब किया है। जिन्हें सम्मन जारी किया है उनमें स्वयं पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ, रंजना खोसला, कुमारी साधना ढांढ, श्रीमती अरुणा पलटा, ए.के. टोप्पो, तत्कालीन कलेक्टर डॉ एस.भारतीदासन, अपर कलेक्टर एन.आर.साहू, नजूल अधिकारी यू. एस. अग्रवाल, जिला पंजियक, तत्कालीन आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ कुमार, नगर एवं ग्राम निवेश के संचालक संदीप बागडे के नाम हैं।






