T20 World Cup;रच दिया इतिहास, अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम, ऑस्ट्रेलिया बाहर
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के आखिरी मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन की नजर थी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने थी. ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करने वाली राशिद खान की टीम इस मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने का इरादा लेकर उतरी थी. बांग्लादेश को अपनी जगह पक्की करने के लिए करिश्मा करना था, जो नहीं हो पाया. अफगानिस्तान की हार से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचता लेकिन इस टीम ने उम्मीदों पर पानी फेरा, जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप रोमांच से भरा रहा और आखिरी मैच तक ये साफ नहीं हो पाया कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल खेलेगी. इंग्लैंड की टीम ने सबसे पहले अंतिम चार में अपनी जगह बनाई. अमेरिका के खिलाफ तूफानी जीत के साथ इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में पहुंची. इसके बाद उनके ग्रुप से ही साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर अपनी जगह हासिल की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
आखिरी मैच में पक्की हुई आखिरी टीम
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी इसको लेकर कोई भी कुछ नहीं कह पा रहा था. भारत के जगह बनाने के बाद बाकी बची तीनों टीम दौड़ में शामिल थी. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बन रहा था. राशिद खान की इस टीम ने उलटफेर करने का ठान लिया था और 115 रन बनाने के बाद भी बांग्लादेश को मात देकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाते हुए इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
अफगानिस्तान खेल सकता है टी20 विश्व कप फाइनल, जिस टीम से सामना, उसका इतिहास डराने वाला, लग चुका है ‘दाग’
अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में वो करके दिखाया जो कई दिग्गज खुलकर तो कई दबी आवाज में बोल रहे थे. इस टीम ने बड़े नाम का पत्ता साफ करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. राशिद खान की इस टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी कल्पना टूर्नामेंट से पहले करना दिन में ख्वाब देखना जैसा कहा जाता. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को मात देकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी. अब उसकी नजर फाइनल पर है और चोकर्स का दाग झेलने वाली साउथ अफ्रीका से सामना है.
राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में कमाल कर दिया है. भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. लीग स्टेज में एक मात्र वेस्टइंडीज से हारने वाली टीम को सुपर 8 के पहले ही मुकाबले में भारत से हार मिली थी. इसके बाद करो या मरो के मुकाबले में उतरी अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीटकर सनसनी फैला दी. सबकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच पर थी और यहां टीम ने 115 रन का बचाव करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.
फाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम के लिए अब तक का सफर टी20 विश्व कप में सपने जैसा रहा है. उसने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब वह फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने से एक कदम दूर है. अफगानिस्तान के लिए यह मुश्किल नहीं है क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने में कमजोर है और राशिद खान की टीम इसका बचाव करने में माहिर.
पिछली दो मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन और बांग्लादेश के सामने 115 रन के लक्ष्य का बचाव टीम ने सफलतापूर्वक किया. साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने के मामले में कच्ची है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 रन बनाने में टीम के पसीने छूट गए और 7 विकेट गंवा दिए. आखिरी में मुकाबला जैसे तैसे जीता. नीदरलैंड्स के खिलाफ 103 रन बनाने में उसने 6 विकेट गंवा दिए थे. इस सीजन नेपाल जैसी कमतर आंकी जा रही टीम के खिलाफ आखिरी बॉल पर 1 रन से टीम जीती थी.
खत्म कर दिया दिग्गज का करियर, 3 वर्ल्ड कप जीत चुका था, चौथे का सपना टूट गया
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को जैसे ही हराया, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अफगानिस्तान की इस जीत ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का सफर ही नहीं खत्म किया, बल्कि डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर भी खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को उम्मीद रही होगी कि बांग्लादेश की जीत से उन्हें आगे खेलने का मौका मिलगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
37 साल के डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से हार जाती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाता. इससे डेविड वॉर्नर को खेलने का मौका भी मिलता. लेकिन बांग्लादेश की हार के साथ ही यह तय हो गया कि वॉर्नर को अब मैदान से विदाई नहीं मिलेगी. डेविड वॉर्नर ने पिछले साल दिसंबर में ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 6 जनवरी 2024 का खेला. वॉर्नर ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर को खेला था.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. डेविड वॉर्नर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 283 मैच खेले. डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट खेले. उन्होंने इन 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत और 26 शतकों की मदद से 8786 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 335 (नाबाद) रहा. डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 22 शतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 110 मैचों में 3277 रन दर्ज हैं.