राज्यशासन

EDUCATION; ई संवर्ग प्राचार्य की काउंसिलिंग इसी माह… शिक्षा मंत्री को टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र

रायपुर, एलबी संवर्ग के शिक्षकों की वर्षो से लंबित समस्याओं को सामने रखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से सर्किट हाउस दुर्ग में मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सेवा गणना करते हुए पेंशन देने, केंद्र के समान 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन का प्रावधान करने, हाई कोर्ट के डबल बैंच के निर्णय अनुसार क्रमोन्नति के लिए जनरल आर्डर करने, ई संवर्ग के प्राचार्य पोस्टिंग के लिए पहल करने, सभी संवर्ग के पदोन्नति के 28 हजार पदों पर पदोन्नति करने, लंबे अनुभव के आधार पर शिक्षक संवर्ग को टेट से मुक्त रखने सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है।

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मांगो पर सकारात्मक चर्चा करते हुए उचित निराकरण का भरोसा दिया है, उन्होंने कहा है कि ई संवर्ग के प्राचार्य के पदों की पूर्ति इसी माह होगी। संघ ने मांग की है कि रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति दी जाए, प्रयोगशाला, पीटी, कला, संगीत और अन्य विषयों के शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके अलावा ज़ेड वर्ग के शिक्षकों को भी न्यायालयीन आदेशानुसार सेवा लाभ दिए जाएं।

प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी कहा कि विद्यालयों में अतिरिक्त कार्यरत शिक्षकों का उचित समायोजन किया जाए और शिक्षकों के जीपीएफ जमा राशि, एचआर से जुड़े प्रावधान एवं अन्य वित्तीय लाभ समय पर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शनिवार को विद्यालयों का संचालन केवल सुबह तक रखा जाए, ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों को राहत मिल सके और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी सकारात्मक असर पड़े।

शिक्षकों की वेदना

शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षक वह वर्ग है, जो समाज की नींव तैयार करता है। लेकिन आज वही वर्ग अपमान, असुरक्षा और अव्यवस्था का सामना कर रहा है। 15-20 साल तक सेवा देने के बाद भी जब शिक्षक अस्थायी कहलाते हैं तो यह स्थिति केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रतिनिधिमांडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा प्रदेश,उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी शैलेंद्र कुमार यदु,प्रदेश संगठन सचिव राकेश तिवारी,योगेश सिंह ठाकुर प्रदेश महामंत्री,जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा जिला कोषाध्यक्ष हंस कुमार मेश्राम, जिला महासचिव राजेश कुमार साहू,जिला महामंत्री राजेश साहू,जिला प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार साहू, आदित्य तिवारी,ब्लॉक सचिव किसन देशमुख, माधव साहू आदि थे।

Related Articles

Back to top button