TERROR; राजौरी सेक्टर में दो सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद
कश्मीर, एजेंसी, राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में दो सैन्य वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में तीन सैन्यकर्मियों की शहीद हो गए हैं। तीन अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। जवान कल शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे। ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में हो रहा है।
इस घटना के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग जारी है। सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, राजौरी पुंछ नेशनल हाईवे हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है। राजौरी के थानामंडी के डेरा की गली में 20 दिसंबर की रात से ऑप्रेशन चल रहा था। 21 दिसंबर को दोपहर 3:45 पर सेना की दो गाड़ियाँ जब सैनिकों को लेकर ऑप्रेशन एरिया में लेकर जा रही थी तभी आतंकियों ने फ़ायर किया।