जिला प्रशासन

DM; खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं ,कलेक्टर ने कहा- दुकानों पर दबिश दें

महासमुंद, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सहकारी समिति में खाद पहुंचने पर इसे तत्काल किसानों को वितरित सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे निजी दुकानों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें जहां खाद का अवैध भंडारण एवं ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायते प्राप्त हो रही है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि खाद के भंडारण के पश्चात सभी विकासखण्डों में वितरण सुनिश्चित करें। वहीं कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राॅप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं मैनुअल गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। किसान पंजीयन के लिए शत प्रतिशत किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।

व्हीकल माउंटेन डीजे बजने पर सख्त कार्रवाई करें

कलेक्टर ने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे बजने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार व्हीकल माउंटेन डीजे बजाने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी जप्ती की कार्रवाई करें। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पशु मालिकों पर अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पाए जाने पर जुर्माना लगाना जारी रखें। पंचायत स्तर पर पशुओं को रखने की स्थानीय व्यवस्था की जाए।

स्कूल से नदारद शिक्षकों को निलंबित करें

शिक्षा विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि लंबे समय से अनुपस्थित और बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा नियमित मेनू अनुसार नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन के संबंध में एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समितियों के एक सप्ताह के भीतर बैठक करने के निर्देश दिए हैं। 

Related Articles

Back to top button