राज्यशासन

DAM;गंगरेल से पानी देने की मांग, लेकिन खुड़िया जलाशय का गेट खुला

बांध

रायपुर, जलसंकट को देखते हुए गंगरेल बांध से सबसे पहले राजधानी रायपुर के आरंग इलाके से निस्तारी पानी की मांग की गई, लेकिन उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर सबसे पहले खुड़िया जलाशय का गेट खुला। लोरमी क्षेत्र के कई गांवों के लोगों की मांग पर ग्राम खुड़िया स्थित राजीव गांधी जलाशय का गेट खोल दिया गया है। अभनपुर, आरंग, धरसींवा इलाके के कई गांवों के निस्तारी तालाब सूखने लगे है। इनकी सुध यहाँ के जनप्रतिनिधियों को नहीं है।

बहरहाल उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने तत्परता से निर्णय लेकर जलाशय से पानी छोड़ा है। इससे क्षेत्र के अनेक गांवों को निस्तारी के लिए जल उपलब्ध होगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा ने बताया कि खुड़िया जलाशय में अभी 65 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर जलाशय से 200 क्यूसेक पानी नहर व नदी के माध्यम से छोड़ा गया है, जिससे क्षेत्र के तालाबों और मनियारी नदी पर निर्मित एनीकटों को भरा जाएगा। इससे ग्रामीणों को निस्तारी के लिए जल मिलेगा। साथ ही पशुपालन और अन्य कार्यों में भी राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि लोरमी विकासखण्ड के कई गांवों के लोगों ने 19 मार्च को बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर खुड़िया जलाशय से पानी छोड़े जाने की मांग की थी। श्री साव ने इस पर मुंगेली के कलेक्टर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल गेट खोलकर जलाशय से पानी छोड़ा गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button