राजनीति

POLITICS; ‘दादा’ की जगह डिप्टी सीएम बनीं सुनेत्रा पवार, लेकिन वित्त मंत्रालय हाथ से निकला, किन विभागों की मिली कमान?

मुम्बई, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की नेता सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस तर से वह महाराष्ट्र की पहली उपमुख्यमंत्री बनी. उनके शपथ समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मौजूद रहे. उनके शपथ के पहले से ही सुनेत्रा को सरकार में मिलने वाली जिम्मेदारी की चर्चा चल रही थी.

बता दें कि स्व. अजित पवार के पास के पास वित्त मंत्रालय था, जिसे अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ही संभालेंगे. यानी कि इस साल का बजट देवेन्द्र फडणवीस ही पेश करेंगे. हालांकि, ये उम्मीद जताई जा रही है कि सुनेत्रा पवार को ‘अजित दादा’ के बाकि के विभाग सौंपे जाएंगे. हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी घोषणा नहीं हुई है.

कब सुर्खियों में आईं सुनेत्रा पवार?
सुनेत्रा पवार 2024 के लोकसभा चुनाव तक सुर्खियों से दूर रहीं। उसी साल हुए आम चुनाव में उन्होंने अपने पति की पार्टी की उम्मीदवार के रूप में बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि प्रतिष्ठा की लड़ाई में अपनी ननद और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले से हार गईं। इसके बाद सुनेत्रा पवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं।

Related Articles

Back to top button