STRIKE;बैंक यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल 24 और 25 मार्च को, ग्राहकों को होगी असुविधा
बैंकहडताल

नई दिल्ली, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के बीच बातचीत विफल होने के बाद यह फ़ैसला लिया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, IBA ने यूनियनों की प्रमुख मांगों पर कोई ठोस समाधान नहीं दिया, जिसके बाद UFBU ने पहले से दी गई चेतावनी के अनुसार हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. नौ प्रमुख बैंक यूनियनों के इस गठबंधन ने 13 मार्च को यह घोषणा की.
बैंक यूनियनों ने कई अहम मुद्दे उठाए हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं हो पाया है. उनकी मुख्य मांगों में बैंकिंग सेक्टर के लिए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना और सभी स्तरों पर जल्द भर्ती की जरूरत शामिल है, ताकि काम का बोझ कम किया जा सके. इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वर्कमैन और अधिकारी निदेशकों की नियुक्ति की भी मांग की गई है. यूनियनों ने वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा लागू की गई नई परफॉर्मेंस रिव्यू और प्रोत्साहन नीतियों को वापस लेने की मांग की है. यूनियनों का कहना है कि ये नीतियां कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं और कार्यस्थल पर अस्थिरता पैदा कर रही हैं.
जिन बैंकों में यूनियन की मजबूत उपस्थिति है, वहां इस हड़ताल का बड़ा असर देखने को मिल सकता है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI), इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉइज कांग्रेस (INBEC) और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC) जैसी नौ प्रमुख यूनियनें शामिल हैं.
हड़ताल के कारण बैंक ग्राहकों को चार दिन तक बैंकिंग सेवाओं में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान ग्राहकों को लेनदेन के लिए पहले से योजना बनाने की सलाह दी गई है. चार दिनों की इस लंबी बंदी के कारण ग्राहक एटीएम, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. 22 मार्च (शनिवार): यह महीने का चौथा शनिवार है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार अवकाश रहेगा. 23 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. 24-25 मार्च (सोमवार और मंगलवार): UFBU द्वारा देशव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी.