रोजगार

JOBS; डाक विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 20000 पदों पर जारी हो गया नोटिफिकेशन

नईदिल्ली, डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को जिस भर्ती का बेसब्री से इंतजार था, उस जीडीएस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन आज 31 जनवरी 2026 को जारी हो गया है। ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर 20,000 से ज्यादा भर्ती निकल गई है। ऐसे में 10वीं पास युवा इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। 

  • आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और ट्रांसवुमन एप्लिकेंट्स के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैकिंग/यूपीआई के जरिए किया जा सकता है।
  • एक बार फीस भरी जाने का बाद इसका रीफंड नहीं होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक

जो अभ्यर्थी जीडीएस भर्ती में आवेदन करने की सोच रहे हैं, वो आज से आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट के इंतजार में न रहें। क्योंकि अंतिम तिथि नजदीक आते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण दिक्कत होने लगती है। तो ऐसा रिस्क ही क्यों लेना। एप्लीकेशन फॉर्म तो भरना ही है। तो क्यों न पहले ही आवेदन कर लिया जाए। आप यहां दिए डायरेक्ट लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर पहुंच सकते हैं- India Post GDS 2026 Application Form Link

कहां भरें?

जीडीएस भर्ती के लिए इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबासाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन करने का लिंक ओपन किया है। आप यहीं फॉर्म भर सकते हैं।

GDS भर्ती में कौन अप्लाई कर सकता है?

डाक विभाग की इस भर्ती में न्यूनतम 10वीं पास कैंडिडेट्स फॉर्म भरने के योग्य हैं। उनकी एज लिमिट भी बताए गए नियमों के अनुसार होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य योग्यताओं में कंप्यूटर की नॉलेज, साइकिल चलाना और आजीविका के पर्याप्त साधन आने चाहिए।

आयु सीमा

पिछले नोटिफिकेशन की तरह इस साल भी 18 से 40 साल वाले जीडीएस की इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी गई है।
एससी/एसटी – 5 वर्ष
ओबीसी-3 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी- 10 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी+ओबीसी- 13 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी+एससी/एसटी-15 वर्ष

डाक विभाग ने जीडीएस की बंपर भर्ती की घोषणा कर दी है। 20 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है। डिटेल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी हम आपको दे रहे हैं- India Post GDS Recruitment 2026 Notification PDF

GDS भर्ती के लिए योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अन्य कोई सर्टिफिकेट या अनुभव की जरूरत नहीं है। जिन अभ्यर्थी अभी केवल 10वीं पास की है और वो उम्र के हिसाब से आवेदन के योग्य हैं, तो भी इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button