RDSS; आरडीएसएस में सिर्फ बिलासपुर संभाग में ही 300 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

0 प्रोजेक्ट कार्यपालन यंत्री को बचाने सिर्फ सहायक यंत्री को निलंबित कर खानापूर्ति
बिलासपुर, बिलासपुर जिले के बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आरडीएसएस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर शिकायत की और जांच की मांग की है। विधायक सुशांत ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर संभाग में लगभग 300 करोड़ रुपये की गड़बड़ियों की बात सामने आई है। बिलासपुर जिले में 35 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। विधायक ने सचिवस्तरीय जांच टीम गठित कर कार्रवाई की मांग की है।
राज्य सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत एरियल बंच केबल (एबीसी) लगाने का काम कराया गया था, जिसके तहत बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिले का कार्य पुणे की एसटी इलेक्ट्रिकल कंपनी को सौंपा गया था, जिसकी समय सीमा जनवरी 2025 तक तय की गई थी। विधायक सुशांत शुक्ला का आरोप है कि कंपनी ने कार्य को समय पर पूरा नहीं किया, लेकिन नियमानुसार पेनल्टी लगाने और ठेका निरस्त करने की बजाय, अधिकारियों ने गैरकानूनी तरीके से तीन अन्य कंपनियां जय हिंद एनर्जी, शारदा कंस्ट्रक्शन और सिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को सबलेट दिया।
उन्होंने बताया कि जांच में गंभीर अनियमितताओं के बावजूद बिलासपुर जिले के प्रोजेक्ट कार्यपालन यंत्री को बचाने सिर्फ सहायक यंत्री को निलंबित कर खानापूर्ति की गई, जबकि अन्य जिलों में कार्यपालन यंत्रियों को निलंबित किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण रही और सिर्फ दो दिनों में दोषी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई।