ELECTION; रायपुर प्रेस क्लब निर्वाचन के लिए कुल 38 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा,आज छंटनी एवं नाम वापसी

रायपुर, रायपुर प्रेस क्लब निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 01 जनवरी 2026 को किया गया था। मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2026 निर्धारित थी, जिसके अंतर्गत कुल 114 सदस्यों से दावा-आपत्तियां प्राप्त हुईं। प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का विधिवत निराकरण करते हुए दिनांक 05 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। 13 जनवरी को मतदान होगा।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 06 जनवरी से 08 जनवरी 2026 तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। विभिन्न पदों के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों का विवरण इस प्रकार है :- अध्यक्ष पद हेतु – 06, उपाध्यक्ष पद हेतु – 08, कोषाध्यक्ष पद हेतु – 06, महासचिव पद हेतु – 08, संयुक्त सचिव पद हेतु – 10 । इस प्रकार कुल 38 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 09 जनवरी 2026 को की जाएगी, जबकि नाम निर्देशन पत्रों की वापसी हेतु 10 जनवरी 2026 की तिथि निर्धारित की गई है।
अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण
इसी क्रम में 08 जनवरी 2026 को रायपुर प्रेस क्लब निर्वाचन के संबंध में अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार ठाकुर की उपस्थिति में अतिरिक्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश देवांगन द्वारा दिया गया।



