मनोरंजन

BOLLYWOOD; ‘नीलम से शादी कर लेता…’ गोविंदा ने सुनीता संग रिश्ते को कहा था समझौता, बताया क्यों मजबूरी में बनाना पड़ा था पत्नी

नई दिल्ली, गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेटेस्ट खबरों के अनुसार एक्टर की पत्नी ने 38 साल की शादी के बाद कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाल दी है. इस बीच एक्टर के कई पुराने इंटरव्यू भी चर्चा में बने हुए हैं जिसमें गोविंदा ने कहा था कि कैसे उन्हें न चाहते हुए मजबूरी में सुनीता से शादी करनी पड़ी थी. वो एक्ट्रेस नीलम कोठारी से प्यार करते थे, लेकिन उन्हें सुनीता संग जबरन 7 फेरे लेने पड़े जिसकी वजह से उनका प्यार अधूरा रह गया था.

1990 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलकर स्वीकार किया था कि वो नीलम कोठारी से प्यार करते थे और उन्हीं से शादी करना चाहते थे. एक्टर ने कहा था, ‘जितना मैं उसे (नीलम कोठारी) जानता गया, उतना ही मुझे वह पसंद आई. वह ऐसी महिला थी जिसपर कोई भी आदमी अपना दिल हार सकता था. मैंने अपना दिल खो दिया था.’ गोविंदा, नीलम कोठारी के प्यार में कुछ इस तरह दीवाने हो गए थे कि वो अपने दोस्तों, परिवार यहां तक कि अपनी पत्नी से भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे.

सुनीता को नीलम कोठारी जैसा बनाना चाहते थे गोविंदा

गोविंदा ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि वो सुनीता को बदलना चाहते थे. वो चाहते थे कि सुनीता खुद को पूरी तरह से बदल लें ताकि वो नीलम कोठारी जैसी बन सकें. हालांकि दिग्गज एक्टर की पत्नी सुनीता समय-समय पर उन्हें याद दिलाती रहीं कि वो एक अलग इंसान हैं और गोविंदा ने शुरुआत में उनसे वैसे ही प्यार किया था, जैसी वो थीं.

गोविंदा ने मजबूरी में की थी सुनीता से शादी

38 साल तक शादीशुदा जिंदगी गुजारने वाले गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता शुरुआत से ही उलझा हुआ था. एक्टर ने सरेआम इस बात को स्वीकार किया था कि वो प्यार की वजह से नहीं बल्कि अपने मतलब के लिए उनके साथ रिश्ते में आए थे. गोविंदा ने कहा था कि वो भाई की सलाह पर सुनीता के करीब आए थे. दरअसल, फिल्मों में कदम रखने से पहले गोविंदा काफी शर्मीले स्वभाव के थे और वो लड़कियों के साथ सहज नहीं थे. लड़कियों की मौजूदगी में सहज होने के लिए और उनसे बातचीत में कंफर्टेबल होने के लिए गोविंदा ने सुनीता से नजदीकियां बढ़ाई थी.

नीलम कोठारी को भी धोखा दे रहे थे गोविंदा

पत्नी को धोखो देने के साथ ही गोविंदा, नीलम कोठारी को भी धोखा दे रहे थे. वो एक्ट्रेस के साथ डबल गेम खेल रहे थे. उन्होंने नीलम को अपनी सगाई की बात से अनजान रखा था. उन्होंने खुद इस बात के स्वीकार किया था कि वो अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए नीलम का इस्तेमाल कर रहे थे और उन्होंने अपनी शादी की बात भी छिपाकर रखी थी.

शादी से ठीक पहले एक झगड़े की वजह से सुनीता आहूजा और गोविंदा का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था. गोविंदा ने झगड़े में सुनीता से नाराज होकर सारे बंधन तोड़ लिए थे. एक्टर ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन दोनों ने करीब 5 दिनों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी और अगर सुनीता उन्हें सामने से फोन करके वापस सबकुछ टीक करने के लिए नहीं कहतीं, तो शायद वो नीलम कोठारी से शादी कर लेते. लेकिन उन्हें मजबूरन सुनीता आहूजा से शादी करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता और गोविंदा कई साल से अलग रह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button