कानून व्यवस्था

NAXALITE; बस्तर में 6 माओवादी मारे गए, 2 जांबाज जवान भी शहीद,एक घायल, मुठभेड़ जारी

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में हुई एक मुठभेड़ में कम से कम छह नक्सली मारे गए। दुर्भाग्य से, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो घंटे से मुठभेड़ जारी है. इस दौरान अब तक 6 माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं, वहीं एक घायल हुआ है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है. अभी भी मुठभेड़ चल रहा है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के पास गंगालूर के जंगली इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) और कोबरा (CRPF की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फ़ॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) की एक संयुक्त टीम इस अभियान को अंजाम दे रही थी।

दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि पिछले दो घंटों से मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक छह माओवादी मारे गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में दो DRG जवान भी शहीद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है।

इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 239 बस्तर संभाग में, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं, मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए।

Related Articles

Back to top button