Uncategorized

WAR; ‘लाहौर से निकल जाएं अमेरिकी नागरिक’, भारत के हमलों के बीच US ने जारी की नागरिकों के लिए एडवाइजरी

अमेरिका

लाहौर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है। रुवार को पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए श्रीनगर, जम्मू और पंजाब के अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है।

‘सुरक्षित स्थानों पर रहे यूएस अधिकारी’

अमेरिका ने लिखा, “लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोटों, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के कारण, लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है।

वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करवा सकते हैं।  अगर संभव हो तो अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान छोड़ दें। अगर वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ही रहना चाहिए।

बॉर्डर पर डिफेंस यूनिट एक्टिव

बता दें कि तनाव के बीच पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने सभी सीमाई इलाकों में एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिव कर दिया है। रक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बॉर्डर पर सभी एयर डिफेंस यूनिट को सक्रिय कर दिया गया है। 

Related Articles

Back to top button