POLITICS; वोट चोरी के आरोपों पर सियासी घमासान, सांसद बृजमोहन बोले- हार से बौखलाए राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगा रहे निराधार आरोप

रायपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए। उनके इस बयान ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। वहीं इस मामले पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और आगामी चुनावों में भी उन्हें अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है। यही कारण है कि वे देश की सबसे प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर उसकी साख को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब राहुल गांधी कर्नाटक, हिमाचल और झारखंड में जीतते हैं तो चुनाव आयोग पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन जब हारते हैं तो उसी आयोग की निष्पक्षता पर हमला बोलते हैं।”
सांसद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में है, और यह संस्था दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई की पात्र है।उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस ने 70 सीटें जीती थीं तब राहुल गांधी चुप थे। अब जब जनता ने उन्हें नकार कर 35 सीटों पर समेट दिया है तो वे चुनाव आयोग पर प्रश्नचिह्न लगाने लगे हैं।”
सांसद अग्रवाल ने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए, क्योंकि उनके पास देश के नामी-गिरामी वकीलों की पूरी फौज मौजूद है। लेकिन सिर्फ़ झूठे आरोप लगाकर जनता के विश्वास को तोड़ने का प्रयास करना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा – छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा में भी हुई वोट चोरी
वोट चोरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई है, यह साफ दिख रहा है. शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक वोट चोरी हुई है. भाजपा का यह पुराना खेल है. 5 बिंदुओं में जो बातें राहुल गांधी ने कही वह सही है. भूपेश बघेल ने कहा, कुरुद विधानसभा के करीब 250 मतदाता अभनपुर या रायपुर में रहते हैं. दो-दो जगह वोटर के नाम हैं. मतलब यहां भी वोट की चोरी हुई है. ये साफ दिख रहा है. बिलासपुर में एक ही घर से 150 मतदाता निकले थे. भिलाई के एक क्वाटर में 86 वोटर थे. राहुल गांधी ने सही कहा है. चुनाव में फर्जी मतदान हुआ है. एक मतदाता दो जगह वोट डाले हैं.