Voting; छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.24%मतदान, रायगढ़ सबसे आगे,रायपुर पिछड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर सात मई को दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला होगा, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 13.24 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के आकड़े के अनुसार बिलासपुर में 10.38 फीसदी, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 13.96 फीसदी, जांजगीर चांपा में 12.85 फीसदी, कोरबा में 15.54, रायगढ़ में 18.05 फीसदी, रायपुर में 9.78 औऱ सरगुजा में अबतक 13.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
रायपुर में मतदान धीमा, धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14.11% वोटिंग
Raipur Lok Sabha Election 2024 LIVE: तीसरे चरण में रायपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर हो रही वोटिंग में दो घंटे में रायपुर में सबसे कम 9.78 प्रतिशत वोटिंग हुई। रायपुर लोकसभा सीटों पर नजर डालें तो अब तक अभनपुर-6.60%, आरंग-6.58%, बलौदाबाजार-12.20%, भाटापारा-13.11%, धरसींवा-14.11%, रायपुर ग्रामीण-9.12%, रायपुर शहर उत्तर-6.67%, रायपुर शहर दक्षिण-10-21% और रायपुर शहर पश्चिम-8.45 फीसद वोटिंग हुई।
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 18 फीसदी मतदान, 8 विधानसभा में मतदान प्रतिशत
Raigarh Lok Sabha Election 2024 LIVE: रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र -2 रायगढ़ संसदीय क्षेत्र धरमजयगढ़ विधानसभा में 19.20 प्रतिशत, लैलूंगा 20.29 प्रतिशत,खरसिया 18.49 जशपुर, 19.72, कुनकुरी 20.03 पत्थलगांव 17.73 तथा सारंगढ़ 14.84 प्रतिशत हुआ है। इस तरह 9 बजे तक प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान का रिकार्ड रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन रायगढ़ में 18.05 प्रतिशत के साथ दर्ज हुआ है।