FASHION; 45 की श्वेता तिवारी की जैसे घटा गई 15 साल उम्र!, शर्ट के साथ पैंट्स पहन गिराईं बिजलियां

श्वेता तिवारी को स्टाइल के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता और इस बात को वह अक्सर ही अपने लुक्स से साबित कर जाती हैं। अब हसीना का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वह दो बच्चों की मां हैं और 45 साल की हैं। परफेक्ट फिगर, स्टाइल और अदाओं के साथ उन्होंने नए जमाने की एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया।
श्वेता का ये अवतार देख फैंस भी दीवाने हो गए हैं। जहां वह हरे रंग की पैंट्स पहनकर गजब ढा गईं। हसीना के एक्सप्रेशन और अदाएं तो इतने कातिलाना है कि उनसे नजरें ही नहीं हट रहीं

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्वेता अक्सर ही अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन, जब फैंस की नजर उनकी इन फोटोशूट वाली तस्वीरों पर पड़ी, तो उनकी अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया। प्रिंटेड शर्ट के साथ पैंट्स का कॉम्बिनेशन कमाल लगा। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर ने स्टाइल किया है।
श्वेता यहां मस्टर्ड येलो कलर की शर्ट पहने नजर आ रही हैं। जिस पर ग्रीन कलर से स्क्वायर बूटियां बनाकर साथ में सेम साइज वाली लाइट शेड की बूटियों के साथ जालीदार पैटर्न जैसे डिजाइन बनाया, जिसे वाइट लाइन्स से जोड़ा है। हालांकि, दूर से देखने पर बस शर्ट पर ग्रीन पैटर्न ही ज्यादा हाइलाइट होता है। जिसकी बाजुओं को ऊपर की ओर चढ़ाकर उन्होंने बटन को इस तरह से ओपन रखा कि ये डीप वी नेकलाइन जैसे लुक क्रिएट कर रहा है।

श्वेता की शर्ट में इतना सबकुछ हो रहा है कि उन्होंने साथ में ग्रीन कलर की प्लेन फ्लेयर्ड पैंट्स पहन ली। जिसे हाई वेस्ट रखा और शर्ट को साथ में टक इन करके पहन लिया। जिससे शर्ट और पैंट्स का ये कॉम्बो कूल वाइब्स दे गया। जिसे उन्होंने बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी करके जलवा बिखेरा। तभी तो श्वेता के लूक के सब लट्टू हो गए।
आखिर में श्वेता ने अपने हेयर और मेकअप का भी खास ख्याल रखा। जिसने न सिर्फ उनके फीचर्स को एन्हांस किया, बल्कि वह वह यंग भी लगीं। जहां ग्लॉसी ब्राउन लिप्स के साथ शिमरी स्मोकी आइज और वैवी टच वाले खुले बाल शानदार लगे। वहीं, बाकी लुक को सिजलिंग बनाने का काम और रही सही कसर श्वेता की अदाओं ने पूरी कर दी।




