WEATHER; छत्तीसगढ़ में बादलों के साथ चल रही तेज हवाएं, प्रदेश में गिरा तापमान, ठंड बरकरार
रायपुर, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बादल छाने लगे हैं. मगर साथ ही चल रही तेज हवा की वजह से रात में ठंड महसूस हो रही है. अगले दो दिन रायपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचेगा. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के असर में किसी तरह का बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.
अभी सक्रिय विक्षोभ के निष्क्रय होने के दो दिन बाद पुनः नया सिस्टम बनने की संभावना है और रात का तापमान फिर बढ़ने की संभावना है. शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. अगले दो दिनों इसके 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. विक्षोभ के प्रभाव बादल छा गए हैं, मगर आने वाली नमीयुक्त हवा की गति अधिक है, जिसकी वजह से ठंड का अहसास हो रहा है.
न्यूनतम तापमान में हो सकती है वृद्धि
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि नमी बढ़ने कारण प्रदेश में हल्के बादल रहेंगे तथा न्यूनतम तापमान में 20 नवंबर तक वृद्धि संभावित है. दूसरी ओर उत्तरी हिस्से में रात को अच्छी ठंड पड़ने लगी है और सुबह के वक्त कुहासा असर दिखा रहा है. शनिवार को शहर में दिन तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. छाए बादलों की वजह तेज धूप का प्रभाव नहीं रहा.