WELCOME;नए सीएम विष्णु देव को नागरिकों ने दी बधाईं, चावला को गले लगाया
रायपुर, छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह (पहुंना) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात कर नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई एंव शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने शुभकामनाओं के लिए आम नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कोन्टा के विधायक कवासी लखमा, पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, विभिन्न अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सीएम साय को निवास पहुंचकर मनमोहन चावला ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनके निवास पहुंचकर भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य मनमोहन सिंह चावला ने बुके भेंटकर शुभकामनाएं दी। स्वर्गीय जूदेव के पुराने साथियों की टीम में श्री साय एवं श्री चावला ने साथ काम किया था। मुलाकात के दौरान काफी आत्मीयता से श्री साय ने बधाई स्वीकारते हुए स्वंय होकर मनमोहन चावला को माला पहनाकर गले लगा लिया। हिंदूत्व को लेकर स्व.जूदेव के हर अभियान में मनमोहन जुड़े रहे। जब वे एवीबीपी में पदाधिकारी थे तब श्री साय के साथ कुनकुरी से लेकर सरगुजा संभाग के अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार के दौरान श्री चावला सक्रिय रहे।
ReplyForward |