WELCOME; सीएम विष्णुदेव साय के शपथ समारोह में शामिल दिग्गज नेताओं का स्वागत करेंगे IAS अफसर
रायपुर, छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्रीमंडल बुधवार को शपथ लेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। अलग-अलग अतिथियों के स्वागत के लिए कई IAS अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केंद्रीय गृह अमित शाह का सत्कार आईएएस सुनील जैन करेंगे। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का सत्कार IAS गौरव सिंह करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सर्मा का सत्कार IAS जितेन्द्र शुक्ला करेंगे। प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री के सत्कार IAS रमेश शर्मा करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का सत्कार IAS भोसकर विलास संदीपन करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सत्कार IAS धर्मेश साहू करेंगे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह का स्वागत IAS चंद्रकांत वर्मा करेंगे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया का सत्कार IAS इन्द्रजीत करेंगे।