AIRPORT; अडानी के नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू हुआ यात्रियों का आना-जाना, कहां से आई पहली फ्लाइट?

नई दिल्ली, अडानी एयरपोर्ट्स के नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) ने गुरुवार को अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुबह 8 बजे बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट 6E460 इस एयरपोर्ट पर उतरी। इसका स्वागत वाटर कैनन से किया गया। इसके तुरंत बाद, सुबह 8:40 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E882 हैदराबाद के लिए रवाना हुई। इस तरह नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपनी पहली अराइवल और डिपार्चर का सफर पूरा किया।
शुरुआत में इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर जैसी एयरलाइंस डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेट करेंगी। पहले दिन ही यह नया एयरपोर्ट भारत के नौ अलग-अलग शहरों से जुड़ेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि वह इस नए एयरपोर्ट से बेंगलुरु और दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेंगे। अकासा एयर ने भी नवी मुंबई एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। अकासा एयर की पहली फ्लाइट दिल्ली से सुबह 5:25 बजे रवाना हुई और 8:10 बजे नवी मुंबई पहुंची। इसके बाद 8:50 बजे यह फ्लाइट दिल्ली के लिए वापस रवाना हुई। वह नवी मुंबई से गोवा, दिल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट ऑपरेट करेगी।

अकासा एयर आज से गोवा और दिल्ली के लिए, 26 दिसंबर से कोच्चि के लिए और 31 दिसंबर से अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करेगी। एयरपोर्ट के मुताबिक आज कुल 15 शेड्यूल डिपार्चर होंगे। शुरुआती दौर में यह एयरपोर्ट दिन में 12 घंटे ही काम करेगा, यानी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक। इस दौरान रोजाना 24 फ्लाइट्स 13 अलग-अलग डेस्टिनेशन्स के लिए रवाना होंगी। एयरपोर्ट एक घंटे में 10 विमानों की आवाजाही हैंडल करने की क्षमता रखता है।
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
इस एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी साल 8 अक्टूबर को पीएम मोदी ने किया था। उम्मीद है कि यह नया एयरपोर्ट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करेगा और इस क्षेत्र में बढ़ती यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए जरूरी क्षमता प्रदान करेगा। इस एयरपोर्ट का पहला फेज 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह पांच फेज में पूरा होने वाली परियोजना है। जब एयरपोर्ट के सभी पांचों फेज पूरे हो जाएंगे, तो यह सालाना 9 करोड़ यात्रियों को हैंडल करने में सक्षम होगा।




