अब 31 अगस्त तक करा सकेंगे राशन कार्ड की ई-केवाईसी; खाद्य विभाग ने कलेक्टरों को जारी किया पत्र
रायपुर, वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत उपभोक्ता अब अपने राशन की ई-केवाईसी 31 अगस्त तक करा सकेंगे। खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसकी तारीख बढ़ा दी है। सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है। बता दें कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है। राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की जानकारी गलत दर्ज होने और आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है, उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया की जा रही है।
अब तक हुई ई-केवाईसी
प्रदेश के 2.66 करोड़ हितग्राहियों में 1.56 करोड़ हितग्राहियों का ई-केवाईसी किया गया है, जिसमें से 31.75 लाख़ हितग्राहियों का सत्यापन हो चुका है और 1.24 करोड़ हितग्राहियों का सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को दिए गए ई-पास उपकरण में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।
ई-केवाईसी की कार्रवाई के लिए राशनकार्डधारी मुखिया और राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचेंगे, जिसके बाद ही विक्रेता द्वारा ई-पास उपकरण में प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर की पृथक-पृथक प्रविष्टि कर उनका फ्रिंगर प्रिंट स्कैन करवाकर ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण करेंगे।