Uncategorized

इंडियन आर्मी में JCO/OR भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव; फिजिकल नहीं पहले देना होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

रायपुर, छत्तीसगढ़ के युवाओं को इंडियन आर्मी में अफसर बनने का मौका मिलने जा रहा है। भारतीय सेना JCO/OR (जुनियर कमिशन ऑफिसर/अदर रैंक्स) पर भर्ती कर रही है। इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब इन पदों के लिए एक ऑल इंडिया लेवल कॉमन एंट्रेस टेस्ट उम्मीदवारों को देना होगा। इसके लिए प्रदेश के तीन शहरों में सेंटर्स बनाए जा रहे हैं।

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में सेंटर बनंेगे। सेंटर्स की जानकारी उम्मीदवारों को उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में कॉमन एंट्रेस टेस्ट एक बड़ा बदलाव है। अब तक ये हाेता था कि कैंडीडेट्स पहले फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देते थे। इसके बाद सलेक्ट होने पर रिटर्न एग्जाम लिए जाते थे। JCO/OR में पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का होगा।

ऐसे ले सकते हैं भर्ती में हिस्सा
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के निदेशक कर्नल नरेंद्र प्रसाद सेमल्टी और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं । 15 मार्च तक भारतीय सेना की www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होगा। उम्मीदवार अपने आधारकार्ड और दसवीं के सर्टिफिकेट से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
पारदर्शिता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट को डिजी लॉकर से लिंक किया गया है।

इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम पूरे भारत में 176 स्थानों पर होगा। उम्मीदवार के पास पांच परीक्षा स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा और उनको उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में परीक्षा शुल्क के रूप में 500 रुपए का शुल्क देना होगा।

सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी. ई. ई.)
ऑनलाइन सी.ई.ई. में बैठने के लिए परीक्षा के 10 से 14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। इसकी सूचना उम्मीदवार को एस.एम.एस. और उसकी रजिस्टर मेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र का सही पता एडमिट कार्ड में लिखा होगा। “पंजीकरण कैसे करें” और “ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कैसे उपस्थित हो” सभी पर सूचनात्मक वीडियो तैयार किए गए हैं और ज्वाइनइंडियनआर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) तथा YouTube पर भी अपलोड किए गए हैं। ऑनलाइन सी.ई.ई से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर 7996157222 पर भी संपर्क करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button