इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला; 20 घंटे की पूछताछ में पुलिस को उमेश सिन्हा करता रहा गुमराह
रायपुर, इंदिरा प्रियदर्शनी बैक घोटाले मामले में पूर्व मैनेजर उमेश सिन्हा से दूसरे दिन मंगलवार को भी कोतवाली पुलिस की टीम ने नौ घंटे लगातार पूछताछ की। वह बार-बार पुलिस को गुमराह करता आ रहा है। सोमवार को सिन्हा से दस घंटे पूछताछ की गई थी। वह गोलमोल जबाव देकर बचने की कोशिश करता आ रहा है।
वर्ष 2006-07 में हुए 53 करोड़ के इंदिरा प्रियदर्शनी बैक घोटाला मामले में मुख्य आरोपित रहे बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा से दो दिन में 20 घंटे सिटी कोतवाली पुलिस थाने में पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने कई सारे सवालों का जवाब नहीं दिया वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है।
सात अन्य को बुलावा, आज होगी पूछताछ
उमेश सिन्हा के बयानों के आधार पर पुलिस ने आदित्य शर्मा समेत सात लोगों को बुधवार थाने बुलाया है।उनसे भी बैंक में हुए घोटाले के संबंध में पूछताछ की जाएगी।बताया जा रहा है कि तलब किए गए ये लोग कहीं ना कहीं बैंक में जमा राशि के गबन से जुड़े हुए हैं।उमेश ने कई योजनाओं में लाखों का लोन लिया है।उसके नाम से चल-अचल संपत्तियां भी है।पुलिस टीम दस्तावेजों के साथ अन्य जानकारी जुटा रही है।