राज्यशासन
एक लाख 22 हजार 625 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की चौथी किस्त 31.71 करोड़ किए ट्रांसफर
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ते की चौथी किस्त जारी की। सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 31.71 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस प्रकार जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपये की राशि युवाओं के खाते में अंतरित हो जाएगी।
बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चयनित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1791 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।