कानून व्यवस्था

एमपी समेत कई जगहों पर पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए ने मारा छापा

भोपाल, देशविरोधी गतिविधियों में लिप्‍त संगठनों पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के ठिकानों पर एक बार फिर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनआइए ने एमपी, यूपी और बिहार में पीएफआईकी कुल 17 जगहों पर दबिश दी है। छापामार कार्रवाई अभी जारी है।

गौरतलब है कि पीएफआइ की देशविरोधी गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में अधिसूचना जारी पर इस चरमपंथी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआइ पर आइएसआइएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं। 

Related Articles

Back to top button