ओडिशा में एक और हादसा; बरगढ़ में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरीं, रेलवे ने कही यह बात
संबलपुर, ओडिशा में एक बार फिर एक और ट्रेन के पटरी से उतर जाने की खबर है। घटना बरगढ़ जिले में सोमवार सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि चूना पत्थर ले जा रही मालगाड़ी बरगढ़ जिले के मेदापाली के पास पटरी से उतर गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबावोना प्रखंड अंतर्गत बरगढ़ रोड रेलवे स्टेशन से डूंगरी चूना पत्थर खदान जाने वाली रेल पर मेढ़ापाली के पास सोमवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई I बताया गया कि पहिया टूट गया। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
संबंधित अधिकारियों ने कहा कि घटना किसी कंपनी की एक निजी साइडिंग की है। इसका रखरखाव और संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया जाता है। डूंगरी लाइमस्टोन माइंस और एसीसी बरगढ़ के सीमेंट प्लांट के बीच एक प्राइवेट नैरो गेज रेल लाइन है। लाइन, वैगन, लोको सभी निजी हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा नहीं है।