कर्नाटक चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा से की चर्चा;सीएम बघेल बोले- पीएम को करप्शन से नफरत नहीं
रायपुर, कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्व मंत्री एस ईश्वरप्पा से चर्चा को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। पीएम मोदी की ईश्वरप्पा से बातचीत का वीडियो कांग्रेस ने ट्वीट किया, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करप्शन से कोई नफरत नहीं है। दरसअल, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री बघेल को कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक घोषित किया है। ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप था, जिसे देखते हुए सीएम बघेल ने पीएम मोदी को घेरने में देर नहीं की।
बता दें कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भाजपा नेता ईश्वरप्पा को भाजपा का टिकट न मिलने के बावजूद बगावत न करने के लिए बधाई देना अस्वीकार्य है! इस व्यक्ति पर 40% कमीशन की मांग करने का आरोप है और भाजपा कार्यकर्ता संतोष पाटिल द्वारा आत्महत्या करने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। ऐसे भ्रष्ट नेताओं की प्रशंसा कर भाजपा स्पष्ट संदेश दे रही है कि वह भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों का समर्थन करती है। इसी ट्वीट के बाद सीएम बघेल ने ट्वीट किया है।
वहीं सीएम के ट्वीट पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के संरक्षण में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया। वे उन भ्रष्टाचारियों की पैरवी करते हैं, जिनके यहां किलो में सोना मिला, भारी नकदी बरामद हुई, अचल संपत्ति अटैच की गई, कई महीनों बाद भी अदालत ने जिन्हें जमानत नहीं दी। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि इन भ्रष्टाचारियों से उनका यह कैसा नाता है कि जब इन पर कानून का शिकंजा कसा तो वे छटपटा रहे हैं। कांग्रेस पहले खुद पर लगा कोयले का कालापन साफ करें।