कूनो के जंगल से लापता हुई मादा चीता; तीन दिन से तलाश रहा वन विभाग
भोपाल, MP के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निरवा पिछले 3 दिनों से लापता है। रेडियो कॉलर ID में खराबी की वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। वन विभाग अब ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश कर रहा है। चीता के लापता होने से विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कूनो के अधिकारी 24 घंटे उन पर निगरानी का दावा करते हैं।
ये मादा चीता निरवा जिले के ओछापुरा थाना इलाके के मोरेका गांव के आसपास 3 – 4 दिन पहले देखी गई थी. उसके बाद निरवा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से अचानक लापता हो गई. लगातार उसकी तलाश की जा रही है. वन विभाग के अमले को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. अब कूनो नेशनल पार्क के मैदानी अमले और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
देश में 70 साल बाद सितंबर 2022 में चीतों की वापसी हुई। साउथ अफ्रीका और नामीबिया से कुल 20 चीते भारत लाए गए। एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया, जिससे उनकी संख्या 24 हो गई। इनमें से अब केवल 16 चीते ही बचे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी चीतों की मौत पर नाराजगी जाहिर कर चुका है और केंद्र को उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दे चुका है।