गाज गिरने से चरवाहे सहित 18 मवेशियों की मौत
अंबिकापुर, सरगुजा के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में सोमवार शाम जनपद पंचायत प्रतापपुर व ओड़गी सीमा के बीच स्थित ग्राम चिकनी के सरईपारा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में मवेशी चराने गए एक ग्रामीण सहित 18 मवेशियों की मौत हो गई। इनमें 15 बकरी व तीन बैले थे। ग्रामीणों के अनुसार सरईदह नदी के पास स्थित जंगल में चिकनी निवासी मुकदेव सिंह उम्र 27 वर्ष अपने मवेशी चरा रहा था। अचानक मौसम बिगड़ गया और वर्षा होने लगी। वर्षा से बचने के लिए वह मवेशियों के साथ एक पेड़ की ओट में खड़ा हो गया।
इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ वहां आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही उसकी 15 बकरी व तीन बैलों की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के स्वजन व आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक मूक-बधिर दिव्यांग था। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। अचानक हुए हादसे से गांव में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है।