पीएम विश्वकर्मा योजना बदहाल ; 37505 कारीगरों का पंजीयन,अब तक 672 को मिली स्वीकृति
रायपुर, पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉफ्रेसिंग ली। कलेक्टर गौरव सिंह द्वारा पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर आ रही समस्याओं को मुख्य सचिव एवं सचिव, ग्रामोद्योग के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसपर मुख्य सचिव द्वारा ग्रामोद्योग विभाग के सचिव को भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर समस्या का तुरंत निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया गया कि रायपुर जिले में योजनान्तर्गत कुल 37505 कारीगरों का पंजीयन किया गया है। तीन चरणों के सत्यापन के पश्चात पात्र कारीगरों को योजनान्तर्गत लाभ प्रदान किया जाएग। अब तक जिले में कुल 672 प्रकरणों को तृतीय चरण से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस योजनान्तर्गत इच्छुक कारीगर अपने समीपस्थ लोक सेवा केंद्र जाकर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य सचिव ने योजना की समीक्षा करते हुए माह के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों का पंजीयन करने तथा चरण 1 एवं चरण 2 के सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही पंचायतों के पंजीयन एवं सरपंचों के प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।